लखनऊ.मेट्रो के एमडी कुमार केशव ने बताया कि लखनऊ मेट्रो को चलाने के लिए 21 महिलाएं ट्रेन ऑपरेट करेंगी। इन लोगों की जून से ट्रेनिंग शुरु होगी, जो करीब ढाई महीने तक चलेगी। इसके बाद करीब चार हफ्ते की ट्रेनिंग इनकी दिल्ली मेट्रो में होगी।
फीडर सर्विसेज के लिए कंपनी कर रही सर्वे
रेलवे सेफ्टी कमिश्नर से मवैय्या के स्पेन पुल को लेकर बात चल रही है। बहुत जल्द उनकी तरफ से भी हरी झंडी मिल जाएगी। वहीं, फीडर सर्विसेज के लिए एल एंड टी सर्वे करके रिपोर्ट बनाने का काम कर रही है।
75 फीसदी सिविल वर्क पूरा
8 किलोमीटर लंबे मेट्रो के फेज का करीब 75 फीसदी सिविल वर्क हो चुका है। बाकी बचा हुआ काम भी तेजी से हो रहा है। 8 स्टेशनों में से सबसे पहले कृष्णानगर और ट्रांसपोर्ट नगर स्टेशन बनकर तैयार होंगे। अभी आठ किलोमीटर के फेज में 445 यू गार्डर लगाए गए हैं।
257 का चाहिए स्टाफ
एमडी कुमार केशव ने बताया कि हमें करीब 257 का स्टाफ चाहिए, जिसमें हमारे पास 157 लोगों का स्टाफ अभी है। जबकि, 100 लोगों की भर्ती और होनी है।
भर्ती किए गए लोगों को ट्रेनिंग देने के लिए 45 ट्रेनर बुलाए गए हैं। उन्होंने कहा कि ट्रेनिगं ट्रांसपोर्ट नगर में दी जाएगी। साथ ही इलेक्ट्रिक एक्यूपमेंट का काम भी शुरु कर दिया गया है।
COMMENTS