सहारनपुर (उप्र) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार को गरीबों और किसानों के प्रति समर्पित और जनता के धन की लूटपाट को रोकने वाली बताते हुए कहा कि उनकी सरकार ने यूपीए शासनकाल में पैदा हुए निराशा के माहौल को आशा में बदल दिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर गुरुवार को उत्तर प्रदेश में अपनी चार जनसभाओं में से पहली सभा को संबोधित करते हुए खुद को किसानों की चिंता करने वाला ‘यूपी वाला’ कहा और राज्य के मतदाताओं तक अपनी बात पहुंचाने की कोशिश की जहां अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। हालांकि पीएम मोदी ने अपने भाषण में सीधे-सीधे यूपी चुनाव के बारे में कोई बात नहीं की, लेकिन कई मुद्दों पर उन्होंने यूपी की सपा सरकार को कटघरे में जरूर खड़ा किया।
COMMENTS