26 जनवरी के आस-पास जब पूरा देश हाई अलर्ट पर था, तब एक युवक सीआईएसएफ की सुरक्षा में सेंध लगाकर 10 दिन तक दिल्ली एयरपोर्ट में मौजूद रहा. 21 जनवरी को 10 दिन के बाद युवक पर सीआईएसएफ का ध्यान गया तब उसे दिल्ली पुलिस के हवाले किया गया. पूछताछ में युवक ने अपना नाम अब्दुल्ला बताया. ये हैदराबाद का रहने वाला है और इसके माता-पिता यूएई में रहते है. इसके पास एतिहाद एयरलाइंस का अवैध टिकट था, जिसको दिखाकर ये दिल्ली एयरपोर्ट में घुसा था और इसको सुरक्षा कर्मियों के हवाले कर दिया गया था जिन्होंने अब्दुल्ला को बाहर निकाल दिया.
युवक का टेरर लिंक नहीं
युवक ने टिकट का दोबारा प्रिंटआउट लिया और दूसरे गेट से एयरपोर्ट में फिर से घुस गया. एयरपोर्ट के गेट पर टिकट की सही से चैकिंग नही होती. दिल्ली पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया और स्पेशल सेल और आईबी ने युवक से सघन पूछताछ की लेकिन कोई टेरर लिंक सामने नही आया था.
10 दिन ड्राई फ्रूट्स और नमकीन खाई
युवक ने बताया कि उसके पास पैसे नहीं थे और वो अपने घर से पैसे आने का इंतजार कर रहा था. 10 दिन तक अब्दुल्ला एयरपोर्ट में ही रहा. उसके पास कुछ ड्राई फ्रूट्स और नमकीन थी, उसी को खाता रहा लेकिन हाई अलर्ट के बावजूद सीआईएसएफ की नजर में नहीं आया.
COMMENTS