नई दिल्ली: अपनी दूसरी वर्षगांठ को जोरदार तरीके से मनाने के लिए विमान करियर एयरएशिया इंडिया ने यात्रियों के लिए एक जबर्दस्त प्रमोशनल स्कीम लांच की है। इस 'बिग सेल' ऑफर के तहत इसने सभी दरों को शामिल करते हुए घरेलू यात्रा के लिए महज 799 रुपये में यात्रियों को विमान यात्रा का ऑफर दिया है।
इसके तहत 4 जनवरी, 2017 से लेकर 21 अगस्त, 2017 तक की टिकटें बुक की जा सकती हैं। इस बिग सेल ऑफर की बुकिंग समय-सीमा 19 जून, 2016 को समाप्त हो रही है।
एयरएशिया इंडिया ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि गुवाहाटी-इंफाल रूट की दरें सभी दरों को शामिल करते हुए महज 799 रुपये रखी गई हैं। इसी तरह इस स्कीम के तहत बेंगलुरू-कोच्चि रूट का किराया 899 रुपये, बेंगलुरू-पुणे का 1,099 रुपये, दिल्ली-बेंगलुरू का 2,699 रुपये और विशाखापत्तनम-बेंगलुरू का 1,199 रुपये रखा गया है।
अंतरराष्ट्रीय दरें भी हुईं सस्ती
उल्लेखनीय है कि एयरएशिया इंडिया की आनुषंगिक कंपनी एयरएशिया ने इस बिग सेल ऑफर के तहत अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की दरों में भी भारी डिस्काउंट किया है। सभी दरों को शामिल करते हुए न्यूनतम 3,399 रुपये से इसकी शुरुआत रखी गई है। इसके तहत कोच्चि-कुआलालंपुर की टिकट 3,399 रुपये में बुक की जा सकती है। उल्लेखनीय है कि टाटा संस और मलेशिया की एयरएशिया की एयरएशिया इंडिया में क्रमश: 49-49 प्रतिशत की हिस्सेदारी है।
COMMENTS