नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वाटर टैंकर घोटालेे में अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर को लेकर पीएम मोदी पर एक बार फिर सीधा निशाना साधा। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की पूरी एफआईआर फर्जी है और इसमें कुछ नहीं निकलेगा।' हमलावर तेवर अपनाते हुए दिल्ली के सीएम ने कहा, 'मोदी जी ने बाकी सबको रेड कराकर डरा दिया। वे कुछ भी कर लें, मैं पीछे हटने, डरने वाला और टूटने वाला नहीं हूं।'
केजरीवाल ने चुनौती भरे लहजे में कहा, मैं रोहित वेमुला और किसानों के हक में आवाज उठाता रहूंगा। उन्होंने कहा कि अगस्ता मामले में पीएम अगर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को बचाएंगे तो मैं आवाज उठाऊंगा।
COMMENTS