हाल ही में मथुरा में हुई हिंसा और यूपी चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने खास रणनीति तैयार की है. इसके तहत बीजेपी ने kabja.hatao@bjp.org ईमेल आईडी जारी की है, जो राज्य की जनता की सरकारी/प्राइवेट जमीनों/मकानों पर अवैध/जबरन कब्जे छुड़वाने में मदद करेगी.
इस मेल आईडी पर आई शिकायतों को लेकर जिले या इलाके के बीजेपी नेता प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर न्यायिक अधिकारियों तक का दरवाजा खटखटाएंगे और जल्द सुनवाई के लिए दबाब बनाएंगे.
अमित शाह ने दिए थे संकेत
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने यूपी के दौरे पर समाजवादी पार्टी की ओर से जमीनों पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए ई-मेल जारी करने के संकेत दिए थे और कहा था कि सरकार से पहले बीजेपी कार्यकर्ता जन-आंदोलन के जरिए स्थानीय प्रशासन पर दबाव बनाकर जमीनों को अवैध कब्जे से मुक्त कराएंगे.
बीजेपी बनाएगी चुनावी मुद्दा
आगामी चुनाव में बीजेपी सत्ताधारी पार्टी के खिलाफ राज्य की बिगड़ती कानून व्यवस्था को अहम मुद्दा बनाएगी और ये पहल भी उसी दिशा में उठाया कदम है.
COMMENTS