नयी दिल्ली: लगातार महंगी होती स्वास्थ्य सेवाओं के दौर में ग्राहकों की बचत के लिए स्टार्टअप कंपनी सेवऑनमेडिकल्स डॉट ने एक एकीकृत आनलाइन प्लेटफार्म शुरू किया है जिसके माध्यम से नयी नयी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी सभी सेवाएं और सामग्री हासिल की जा सकती है।
कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि उसके इस मंच पर दवाओं की खरीद, चिकित्सा उपकरणों की खरीद, सर्जरी, अस्पताल में भर्ती होने की सेवाओं के साथ-साथ चिकित्सकों से परामर्श भी लिया जा सकता है ताकि कोई भी व्यक्ति पूरा इलाज कराने से पहले अपने मर्ज के बारे में आश्वस्त हो सके। इस साइट पर ग्राहक चिकित्सकों से पूरा इलाज कराने की सुविधा का भी लाभ ले सकते हैं। इस प्रकार यहां स्वास्थ्य से जुड़ी सभी तरह की सेवाएं एक ही मंच पर उपलब्ध कराई गई हैं।
कंपनी के संस्थापक एवं निदेशक अजय गंदोत्रा ने कहा कि इस प्लेटफॉर्म पर बांझपन, सेक्स संबंधी समस्या जैसी गुप्त बीमारियों वाले मरीजों को विशेष सहूलियत होगी क्योंकि उनके इस मंच पर चिकित्सक के साथ वीडियो के माध्यम से परामर्श लिया जा सकता है।इस साइट पर विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं पर कंपनी द्वारा समय-समय पर विशेष छूट भी दी जाती है।
COMMENTS