इस्तांबुल। तुर्की के सबसे बड़े शहर इस्तांबुल के अतातुर्क हवाईअड्डे के अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल पर हुए आत्मघाती हमले में कम से कम 28 लोगों की मौत हो गई। इस हमले के बारे में तुर्की के न्याय मंत्री बेकिर बोजदाग ने मृतकों की संख्या 10 कही है, पर एएफपी की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस हमले में कम से कम 28 लोगों की मौत हो गई।
एक चश्मदीद के मुताबिक गोलीबारी एयरपोर्ट के कार पार्किंग एरिया से की गई। घायलों को टैक्सी और एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया। तुर्की मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक यह आत्मघाती हमला है। इस हमले में कम से कम दो आत्मघाती हमलावरों ने खुद को विस्फोटकों से उड़ा लिया है। तुर्की की सरकारी एजेंसियों ने लोगों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया के जरिए एयरपोर्ट पर मौजूद अपने परिवार के लोगों से संपर्क करें। अब तक मिली जानकारी से पता चला है कि एंट्री टर्मिनल पर सुरक्षाकर्मियों को दो लोगों पर शक हुआ और पूछताछ के दौरान संदिग्धों ने विस्फोट कर दिया।
कहा जा रहा है कि हमले के लिए कलाशनिकोव राइफ़ल का इस्तेमाल भी किया गया। मौजूदा समय में विमानों की आवाजाही रोक दी गई है और लोगों से कहा गया है कि वे अतातुर्क हवाई अड्डे से दूर रहें।
गौरतलब है कि सरकार और कुर्द चरमपंथियों के बीच बीते साल संघर्ष विराम खत्म होने के बाद तुर्की में हाल के महीनों में कई बम धमाके हुए हैं।
COMMENTS