राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव नें ओबीसी कोटे को लेकर केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है. लालू ने ट्वीट कर कहा कि 'ये शातिराना तरीके से आरक्षण खत्म करना चाहते हैं. कहां है छाती ठोकने वाला ओबीसी प्रधानमंत्री?'
लालू ने ट्वीट किया कि RSS के इशारे पर स्मृति ईरानी ने केंद्रीय विश्वविद्यालयों से ओबीसी कोटे के एसोसिएट प्रोफेसर व प्रोफेसर पदों पर आरक्षण खत्म कर दिया है. लालू ने कहा कि 'बीजेपी ब्राह्मणवादी संगठन RSS का बच्चा है. पिछड़ा दलित विरोधी बीजेपी को वंचितों और पिछड़ों का हक नहीं खाने देंगे. ये लोग किसी मुगालते में न रहें.'
ये शातिराना तरीके से आरक्षण खत्म करना चाहते है. हमारा हक छीन कर किसे देना चाहते है? गुजरात/राजस्थान में इन्होने क्या किया कौन नहीं जानता?— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) June 7, 2016
देश का 60 फीसदी से ज्यादा OBC वर्ग RSS/BJP का अन्याय नहीं सहेगा। इनकी ईंट से ईंट बजा देंगे। कहाँ है छाती ठोकने वाला OBC प्रधानमंत्री?— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) June 7, 2016
इतना ही नहीं लालू ने ट्वीट किया कि देश का 60 फीसदी से ज्यादा ओबीसी वर्ग RSS/BJP का अन्याय नहीं सहेगा. इनकी ईंट से ईंट बजा देंगे. उन्होंने कहा कि 'कहां है छाती ठोकने वाला ओबीसी प्रधानमंत्री '? उन्होंने कहा कि ये शातिराना तरीके से आरक्षण खत्म करना चाहते हैं. हमारा हक छीन कर किसे देना चाहते हैं? गुजरात/राजस्थान में इन्होंने क्या किया कौन नहीं जानता है?
COMMENTS