कोलकाता: भारत के पहले मिस्टर यूनिवर्स बनने वाले 104 साल के बॉडीबिल्डर मनोहर ऐच का रविवार को कोलकाता स्थित उनके निवास पर निधन हो गया। पारिवारिक सू़त्रों ने इसकी जानकारी दी। वह 1952 में मिस्टर यूनिवर्स बने थे जिसके बाद उनका नाम बंगाल में मशहूर हो गया था।
उनके पुत्र खोकन ऐच ने कहा, ‘‘वह पिछले 10 से 15 दिनों से तरल भोजन ले रहे थे और उन्होंने बातचीत करना बंद कर दिया था। उन्होंने तीन बजकर 50 मिनट पर अंतिम सांस ली।’’ मनोहर के परिवार में दो बेटे और दो बेटियां हैं। उनका एक बेटा अपने पिता के युवाओं को ‘स्वस्थ और मजबूत’ बनाने के सपने को साकार करने के लिये एक जिम और फिटनेस सेंटर चलाता है।
खोकन ने कहा, ‘‘वह हमेशा कहते थे कि कभी भी एक्सरसाइज मत छोड़ो। उनका स्वस्थ रहने का सरल मंत्र था - स्वास्थ्यवर्धक भोजन करना और एक्सरसाइज।’’ राज्य के खेल मंत्री और बंगाल क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान लक्ष्मी रतन शुक्ला शोक व्यक्त करने के लिये मनोहर के निवास पर पहुंचे।
COMMENTS