उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक सपा नेता ने पैसे के विवाद में अपने पडोसी की गोली मारकर हत्या कर दी. इस वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
हत्या की यह सनसनीखेज वारदात मेरठ के लिसाडी गेट थाना इलाके की है. जहां रहने वाला नसीम अहमद एक कमेटी चलाता था. वहीं रहने वाले स्थानीय सपा नेता राजउद्दीन उर्फ राजू ने भी नसीम के पास कमेटी डाली थी. इसके बाद राजू ने कमेटी का पैसा तो उठा लिया लेकिन बाद में उसने हर माह जमा करने वाली किश्त देना बंद कर दिया.
कमेटी तीन लाख रुपये की थी. जिसमें से 60 हजार रुपये रजाउद्दीन पर बाकी थे, जो उसे नसीम को देने थे. लेकिन पैसा न देने के बाद नसीम हर दिन सपा नेता रजाउद्दीन से तकादा करने लगा. सता के नशे में चूर रजाउद्दीन पैसे देने को तैयार नहीं था. दोनों के बीच पैसे को लेकर विवाद होने लगा.
मंगलवार की सुबह रजाउद्दीन उर्फ राजू ने नसीम को पैसे देने के बहाने अपनी फैक्ट्री बुलाया और वहां उसे गोली मार दी. गोली लगने के बाद नसीम वहीं गिर गया और कुछ पल में ही उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद नसीम के परिजन भी फैक्ट्री पहुंच गए और इस बारे में पुलिस को सूचना दी.
मौके पर पहुंचकर पुलिस ने नसीम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. मेरठ के एसपी सिटी ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि फरार रजाउद्दीन को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
COMMENTS