नई दिल्ली। सीवान के पूर्व बाहुबली सांसद शहाबुद्दीन ने बिहार सरकार से अपनी जान को खतरे का आरोप लगाया है। इस संबंध में शहाबुद्दीन ने सीवान न्यायालय में याचिका दर्ज कराई है। शहाबुद्दीन अभी भागलपुर जेल में बंद है।
सीवान के पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या को लेकर चर्चा में आए शहाबुद्दीन के वकील ने कोर्ट को 5 पेज की अर्जी लिखी है जिसमें 16 प्वाइंट हैं। पहले ही पेज के पहले प्वाइंट में लिखा है कि 2006 में एसडीपीओ सुधीर कुमार ने याचिकाकर्ता(शहाबुद्दीन) पर जानलेवा हमला किया था। इसके चलते उसे स्लिप डिस्क हो गया और दिल्ली के एम्स में इलाज करवाना पड़ा।
वकील ने लिखा है कि समय समय पर बिहार सरकार याचिकाकर्ता (शहाबुद्दीन) को जान से मारने की कोशिश करती रही है। इलके लिए जेल प्रशासन की भी मदद ली गई, लेकिन कोर्ट के समय पर दखल देने के कारण जान बच गई।
शहाबुद्दीन ने ये भी लिखा कि चूंकि वह अल्पसंख्यक है, इसलिए राज्य की अल्पसंख्यक विरोधी सरकार उसे मरवाना चाहती है। अगर कोर्ट ने समय रहते उचित कदम नहीं उठाया तो उसकी हत्या की जा सकती है।
COMMENTS