भदोही: उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के औराई क्षेत्र में आज स्कूल बस चालक का ईयरफोन पर गाने सुनते हुए गाड़ी चलाना आठ बच्चों की मौत का कारण बन गया। फाटकरहित रेलवे क्रॉसिंग पार करते वक्त ट्रेन की जबर्दस्त टक्कर से बस सवार आठ बच्चों की मृत्यु हो गयी तथा चालक समेत 14 अन्य घायल हो गये।
पुलिस अधीक्षक अरविन्द भूषण पाण्डेय ने यहां बताया कि घोसिया कस्बे में स्थित टेंडर हार्ट स्कूल की एक बस छह गांवों से 21 छात्र-छात्राओं को लेकर स्कूल जा रही थी। रास्ते में कटका और माधोसिंहगढ़ रेलवे स्टेशनों के बीच फाटकरहित रेलवे क्रॉसिंग संख्या 26 को पार करते वक्त वाराणसी-इलाहाबाद पैसेंजर ट्रेन ने बस को टक्कर मार दी।
उन्होंने बताया कि इस मामले में स्कूल प्रबन्धन के खिलाफ मामला दर्ज कराया जाएगा। इस बीच, जिलाधिकारी प्रकाश बिंदु ने बताया कि स्कूल बस का चालक ईयरफोन लगाकर गाने सुनते हुए गाड़ी चला रहा था। सम्भवत: इसी वजह से वह ट्रेन की आवाज नहीं सुन सका और यह हादसा हो गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूल बस उछलकर खेत में जा गिरी।
उन्होंने बताया कि दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल चालक तथा कई बच्चों को वाराणसी स्थित काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाकी घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मृत बच्चों के परिजनों को दो-दो लाख रपये की सहायता देने तथा घायलों का मुफ्त इलाज कराने की घोषणा की है।
COMMENTS