आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने रविवार को जीतनराम मांझी की जमकर तारीफ की. लालू ने कहा कि मांझी में केंद्रीय मंत्री बनने के गुण हैं. लालू यादव ने जीतन राम मांझी की तारीफ करने के साथ ही रामविलास पासवान पर निशाना साधा. आरजेडी प्रमुख ने पासवान को बूढ़ा करार दिया.
लालू प्रसाद यादव ने कहा कि पासवान बूढ़े हो गए हैं उन्हें आराम करना चाहिए और मांझी के लिए मंत्री पद छोड़ देना चाहिए. लालू प्रसाद ने कहा कि मांझी को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिलनी चाहिए. हाल ही में लालू प्रसाद यादव द्वारा आयोजित इफ्तार पार्टी में जीतनराम मांझी और नीतीश कुमार एक साथ दिखाई दिए थे.
लालू प्रसाद यादव ने कहा कि पासवान बूढ़े हो गए हैं उन्हें आराम करना चाहिए और मांझी के लिए मंत्री पद छोड़ देना चाहिए. लालू प्रसाद ने कहा कि मांझी को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिलनी चाहिए. हाल ही में लालू प्रसाद यादव द्वारा आयोजित इफ्तार पार्टी में जीतनराम मांझी और नीतीश कुमार एक साथ दिखाई दिए थे.
नीतीश को लेकर मांझी के बदले सुर
वहीं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी अपने बयानों के कारण एक बार फिर चर्चा में हैं. रविवार को मीडिया से बातचीत करते हुए जीतन राम मांझी ने कहा कि वो आज जो कुछ भी हैं वो नीतीश कुमार के कारण हैं. लेकिन शाम होते-होते वो फिर पलट गए. जीतन राम मांझी ने शाम में कहा कि राजनीति संभावनाओं का खेल है. मांझी ने कहा कि पारिवारिक जीवन में रिश्ता अलग चीज है और राजनीति अलग चीज है.
जीतन राम मांझी ने कहा जहां पर प्रशंसा की बात होती है वहीं प्रशंसा की जाती है. जहां आलोचना की बात होती है वहां आलोचना की जाती है. नीतीश कुमार से संबंध सुधारने की बात पर मांझी ने कहा कि संबंध खराब कब था, घर में अगर दो भाई हैं और दोनों दो पार्टी में रहते हैं लेकिन रात में घर में एक साथ एक टेबल पर खाना तो खाते ही हैं. पति-पत्नी अलग-अलग पार्टी में रहते हैं लेकिन साथ में एक साथ सोते हैं कि नहीं.
बिहार बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद की नियुक्ति पर बोलते हुए जीतन राम मांझी ने कहा कि मैं मानता हूं कि मेरे समय में उनकी नियुक्ति हुई लेकिन नाम तय तो नीतीश कुमार करते थे. मांझी ने कहा कि शुरू के चार-पांच महीने उन्होंने बिल्कुल रबर स्टाम्प की तरह काम किया और जब बाद में विरोध करना शुरू किया तो पद से ही हटा दिए गए.
मांझी ने कहा मंत्री कौन बना, आयोग और बोर्ड में कौन चेयरमैन बना इसके बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं रहती थी. नाम नीतीश कुमार के यहां से तय होकर आता था मैं सिर्फ दस्तखत करता था. मांझी ने ये भी कहा कि इंटर टॉपर घोटाला के बाद ये तो तय हो गया कि कौन किसको संरक्षण दे रहा है या दे रहा था. ये पूछने पर कि लालू प्रसाद ने कहा कि मांझी को केंद्र में मंत्री बनाना चाहिए इस पर मांझी ने कहा कौन क्या बोलता है मुझे नहीं पता.
जीतन राम मांझी ने कहा जहां पर प्रशंसा की बात होती है वहीं प्रशंसा की जाती है. जहां आलोचना की बात होती है वहां आलोचना की जाती है. नीतीश कुमार से संबंध सुधारने की बात पर मांझी ने कहा कि संबंध खराब कब था, घर में अगर दो भाई हैं और दोनों दो पार्टी में रहते हैं लेकिन रात में घर में एक साथ एक टेबल पर खाना तो खाते ही हैं. पति-पत्नी अलग-अलग पार्टी में रहते हैं लेकिन साथ में एक साथ सोते हैं कि नहीं.
बिहार बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद की नियुक्ति पर बोलते हुए जीतन राम मांझी ने कहा कि मैं मानता हूं कि मेरे समय में उनकी नियुक्ति हुई लेकिन नाम तय तो नीतीश कुमार करते थे. मांझी ने कहा कि शुरू के चार-पांच महीने उन्होंने बिल्कुल रबर स्टाम्प की तरह काम किया और जब बाद में विरोध करना शुरू किया तो पद से ही हटा दिए गए.
मांझी ने कहा मंत्री कौन बना, आयोग और बोर्ड में कौन चेयरमैन बना इसके बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं रहती थी. नाम नीतीश कुमार के यहां से तय होकर आता था मैं सिर्फ दस्तखत करता था. मांझी ने ये भी कहा कि इंटर टॉपर घोटाला के बाद ये तो तय हो गया कि कौन किसको संरक्षण दे रहा है या दे रहा था. ये पूछने पर कि लालू प्रसाद ने कहा कि मांझी को केंद्र में मंत्री बनाना चाहिए इस पर मांझी ने कहा कौन क्या बोलता है मुझे नहीं पता.
COMMENTS