नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि दुनियाभर में जो भी घटित हो रहा है, उसे भारत नजरअंदाज नहीं कर सकता और राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में राजनीति को दरकिनार कर आतंकवाद से सख्ती से निपटा जाना चाहिये। प्रधानमंत्री शनिवार को अंतर-राज्यीय परिषद की एकदिवसीय बैठक को संबोधित कर रहे थे जिसमें महसूस किया गया कि आतंकवाद से सख्ती से निपटा जाना चाहिए।
दिनभर चली बैठक में मुख्यमंत्रियों को संबोधित करते हुए उन्होंने राज्यों को खुफिया जानकारी साझा करने पर ध्यान देने को कहा जिससे इस देश को आंतरिक सुरक्षा चुनौतियों से निपटने में ‘चौकन्ना’ और ‘अद्यतन’ रहने में मदद मिलेगी। अपने समापन भाषण में प्रधानमंत्री ने कानून व्यवस्था के पहलू को छूआ और इस बात पर जोर दिया कि आज दुनिया में जो कुछ घटित हो रहा है, उसे भारत में केन्द्र और राज्य दोनों ही नजरअंदाज नहीं कर सकते। प्रधानमंत्री कार्यालय ने उनके समापन भाषण की विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा, ‘इस मुद्दे पर मोदी ने सभी संबद्ध लोगों को राजनीतिक को अलग रखने और राष्ट्रीय सुरक्षा को सर्वोपरि रखने का अनुरोध किया।’
COMMENTS