नई दिल्ली। कमरतोड़ महंगाई के बीच थोड़ी सी राहत की खबर है। पेट्रोल और डीजल के दाम घट गए हैं। पेट्रोल 89 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है तो डीजल की कीमतें 49 पैसे प्रति लीटर कम हुई हैं। नई कीमतें आधी रात से लागू हो गई।
दिल्ली में पेट्रोल का दाम 64.76 रपये प्रति लीटर हो गए। पहले ये 65.65 रपये लीटर था। इंडियन आयल कार्पोरेशन ने यह घोषणा की। इसी तरह डीजल का दाम 55.19 रपये लीटर से घटकर 54.70 रपये लीटर हो गया। एक मई से चार बार की बढ़ोतरी में पेट्रोल के दाम 4.52 रपये लीटर और डीजल के 7.72 रपये लीटर बढ़े हैं।
COMMENTS