मुंबई। मुंबई में एक अप्रैल को टीवी धारावाहिक बालिका वधू की अभिनेत्री प्रत्यूषा बनर्जी की लाश उसके फ्लैट पर पंखे से लटकी मिली थी। बनर्जी की मौत मामले में आरोपी ब्वॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह फरार हो गया है। उसकी तलाश के लिए पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है। विदित हो कि राहुल की बेल को पिछले हफ्ते अदालत ने खारिज कर दिया था। उसके बाद से ही वह गायब बताया जा रहा है।
गौरतलब है कि राहुल पर प्रत्यूषा को धमकी देने, परेशान करने समेत सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगा है। इस मामले में अभी पिछले हफ्ते ही पुलिस ने 1011 पेज की चार्जशीट दायर की है। बता दें कि जिस दिन कोर्ट में चार्जशीट दायर की गई थी, उस दिन राहुल भी वहां पर मौजूद था। अब उसे 30 जुलाई को पेश होना था। सूत्रों की मानें तो जब पुलिस टीम तलाशी में राहुल के अपार्टमेंट पहुंची तो वहां घर पर ताला लटका मिला। इस संबंध में वर्सोवा पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर किरण काले का कहना है कि राहुल का मोबाइल ऑफ बता रहा है और उसकी लोकेशन भी ट्रेस नहीं हो रही है, अगर राहुल मिलता है तो उसे तुरंत अरेस्ट कर लिया जाएगा।
45 गवाहों को बयान भी दर्ज
दायर की हुई चार्जशीट में राहुल को धारा 306, 323, 504 और 506 के तहत आरोपी बनाया गया है। साथ ही प्रत्यूषा के साथ मारपीट का भी जिक्र है। पुलिस ने 45 गवाहों के दर्ज बयान भी कोर्ट में पेश किए हैं। प्रत्यूषा-राहुल राज के बीच आखिरी बातचीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग भी पेश की गई है। इसके अलावा राहुल की दोस्त सलोनी शर्मा, प्रत्यूषा की मां और प्रत्यूषा के इनकम टैक्स रिटर्न का ब्योरा भी पेश किया गया है।
COMMENTS