मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान एक बार फिर विवादास्पद बयान देकर सुर्खियों में आ गए हैं। इस बार सलमान का गुस्सा फूटा है अभिनेता रनवीर सिंह पर। दरअसल रनवीर सिंह का एक वीडियो सामने आया है जो कुछ दिनों पहले का है। पेरिस में सलमान की हालिया रिलीज फिल्म ‘सुल्तान’ की स्क्रीनिंग चल रही थी उसी दौरान रनवीर ने स्टेज पर जाकर स्टंट करना शुरू कर दिया।
सलमान खान से जब पूछा गया कि उन्होंने रनवीर सिंह का वो वीडियो देखा है? तो सलमान ने जवाब दिया कि मेरा मन किया की रनवीर के सिर पर कुर्सी मार दूं। फिल्म देखो, स्टंट मत करो। सलमान ने कहा कि वहां लोग ‘सुल्तान’ नहीं देख रहे, वो (रनवीर) लोगों को खुद को देखने पर मजबूर कर रहे हैं। इसके लिए हमें उनसे चार्ज करना चाहिए।
दरअसल जो वीडियो सामने आया है उसमें फिल्म ‘सुल्तान’ की स्क्रीनिंग चल रही है और रनवीर स्टेज पर जाकर, स्क्रीन के बिल्कुल सामने फिल्म के गाने ‘बेबी को बेस पसंद है’ पर डांस कर रहे है। बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब सलमान ने विवादित बयान दिया है। कुछ समय पहले भी रेप पर बयान देकर सलमान विवादों में आ चुके हैं।
Fans were literally dancing with him on stage 💃 No one was watching the song 😂 #RanveerSingh #Sultan #Paris pic.twitter.com/OJ0YH5Jp0N— Salée (@Scarabette) July 11, 2016
COMMENTS