मुंबई। बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग (एमएससीडब्ल्यू) के सामने गुरुवार को पेश नहीं हुए थे। विवादास्पद बयान के संदर्भ में उनकी पेशी के लिए अब 14 जुलाई की तारीख तय की गई है। एक शीर्ष अधिकारी के मुताबिक, सलमान और उनके वकील को एमएससीडब्ल्यू के समक्ष पेश होकर उनके हाल ही में आए विवादस्पद बयान के संदर्भ में एक हलफनामा दाखिल करना था।
सलमान से जब उनकी फिल्म 'सुल्तान' की शूटिंग के दौरान उनके अनुभव के बारे में पूछा गया था, तो उन्होंने अपनी थकान की तुलना किसी 'दुष्कर्म पीड़िता' की हालत से की थी। उनके इस बयान की कड़ी निंदा की जा रही है। एमएससीडब्ल्यू की अध्यक्ष विजया राहतकर ने कहा कि हम किसी व्यक्ति को तीन बार समन जारी कर सकते हैं और सलमान को अब 14 जुलाई को पेश होने के लिए तीसरा समन भेजा गया है।
सलमान विवादास्पद बयान पर राष्ट्रीय महिला आयोग और महाराष्ट्र महिला राज्य आयोग द्वारा उन्हें समन जारी किया गया था। सलमान की ओर से अनुरोध किया गया है कि जब राष्ट्रीय महिला आयोग में इस मामले की सुनवाई चल ही रही है, तब महाराष्ट्र महिला आयोग उन्हें समन न भेजे।
COMMENTS