यूपी की राजधानी लखनऊ में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां फिल्मी स्टाइल में रची गई अपहरण की एक साजिश को सुलझाते हुए पुलिस ने आरोपियों को फ्लाइट से गिरफ्तार किया. वह भी तब जब फ्लाइट रनवे पर थी. आरोपियों ने लखनऊ में एक सरकारी कर्मचारी का अपहरण किया था. उससे 10 लाख की वसूली करने के बाद छोड़ दिया. इसके बाद गैंग की एक महिला और एक युवक की हत्या कर दी गई. हत्या के बाद गैंग के बाकी सदस्य मुंबई भागने की फिराक में थे.
जानकारी के मुताबिक, बीते 8 अगस्त को चार बदमाशों ने रात लगभग 8 बजे जल निगम के इंजीनियर अब्दुल सलीम फरीदी का सहारागंज लखनऊ के सामने से स्कॉर्पियो में अपहरण कर लिया. अपहरणकर्ताओं में फरीदी की पहचान का एक लड़की भी शामिल थी. उसी ने प्रेम जाल में फंसाकर इंजीनियर को हजरतगंज बुलाया और अपहरण कर दिया. अगले दिन मोबाइल से अपहरणकर्ता ने फोन करके 10 लाख फिरौती की मांग की. इसके बाद परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई.
इलाहाबाद में मिली थी लोकेशन
पुलिस को सर्विलांस से अपहरणकर्ताओं की लोकेशन इलाहाबाद में मिली. फौरन पुलिस टीम इलाहाबाद के लिए रवाना हो गई. इसी दिन शाम तकरीबन चार बजे फरीदी के परिवारवालों ने अपहरणकर्ताओं के बताए अकाउंट नंबर पर दस लाख रुपये भी ट्रांसफर कर दिए. इसके बाद अपहरणकर्ता ने फरीदी को इलाहाबाद के मलाका इलाके में छोड़कर फरार हो गए. इसी बीच आरोपी पैसे के विवाद की वजह से इस वारदात में शामिल नीतू नामक लड़की की हत्या कर दिए और मुंबई के लिए निकले.
गैंग के बाकी साथियों को मारा
बताया जा रहा है कि तीन आरोपियों में से एक आरोपी संदीप नीतू का ब्वॉयफ्रेंड भी था. बाकी दोनों आरोपियों के नाम इमरान और जितेश हैं. अपहरण और हत्या की यह फिल्मी कहानी यही खत्म नहीं होती. इसके बाद इमरान और जितेश मिलकर संदीप को भी मार डालते हैं और पूरे पैसे लेकर लखनऊ पहुंचते हैं. इसी बीच पुलिस अपहरणकर्ताओं के लोकेशन ट्रेस कर लेती है. जैसे ही दोनों आरोपी फ्लाइट टिकट खरीदने के लिए एटीएम से पैसे निकालते हैं. साइबर सेल इसकी सूचना क्राइम ब्रांच को दे देती है.
फ्लाइट रोककर किया अरेस्ट
क्राइम ब्रांच फौरन लखनऊ हवाईअड्डे में संपर्क करके पूरा मामला बताती है. इसी दौरान उन्हें पता चलता है कि फ्लाइट रनवे पर है. किसी भी वक्त उड़ान भर सकती है. हवाईअड्डे के अधिकारियों के लिखित सूचना देने के बाद क्राइम ब्रांच फ्लाइट को रुकवाकर बाकी दोनों अपराधियों को हिरासत में ले लेती है. पूछताछ में इमरान और जितेश पुलिस को गुमराह करने की कोशिश भी करते हैं, लेकिन पुलिस के सख्त होने पर अपने जुर्म की पूरी कहानी बयान कर देते हैं.
पहले भी कर चुके हैं वारदात
पुलिस के मुताबिक, इन आरोपियों पर 50 हजार रुपये का इनाम रखा गया था. अपहरण और हत्या को मास्टरमाइंड यही दोनों थे. लड़की से फोन करवाकर फरीदी की अपहरण करवाना और फिर उसे और उसके ब्वॉयफ्रेंड को मार डालना इनके प्लान में शामिल था. फिलहाल पुलिस इन दोनों से सख्ती से पूछताछ कर रही है. दोनों पहले भी अपहरण के कई कारनामों को अंजाम दे चुकें हैं. पुलिस ने अपहरण और हत्या के खिलाफ केस दर्ज करके दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
COMMENTS