अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लाल किला से भाषण देकर सीधे अहमदाबाद पहुंचे। मोदी बोचासणवासी अक्षरपुरुषोत्तम संस्थान (BAPS) के प्रमुख स्वामी महाराज के अंतिम दर्शन के लिए यहां पहुंचे। इस दौरान स्वामी को श्रद्धांजलि देने के बाद मोदी लगभग रो ही पड़े और बमुश्किल खुद को संभाला।
95 वर्षीय स्वामी महाराज का देहावसान 13 अगस्त को हुआ था। वह करीब 1 साल से बीमार चल रहे थे। 17 अगस्त को सारंगपुर में उनका अंतिम संस्कार होगा। उनके अंतिम दर्शन के लिए देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। यहां करीब 25 लाख लोगों के जुटने की संभावना है।
@ANI_news Naturally babas feel Modi one of their own— Modi Toadies (@q4toadies) August 15, 2016
इस दौरान स्वामी के सम्मान में भाषण के दौरान मोदी भावुक हो उठे। स्वामी को श्रद्धांजलि देने के बाद मोदी भाषण देने आए और उनका गला भर आया। बमुश्किल ही वह खुद को रोक सके। कुछ पलों तक मोदी आंख बंद कर आंसू निकलने से रोकते रहे। कुछ देर तक वह ठहरे रहे और बड़ी मुश्किल से कुछ बोल पाए।
#WATCH: PM Modi gets emotional while paying homage to HH Pramukh Swami Maharaj in Sarangpur (Gujarat)https://t.co/rTxxyvSS01— ANI (@ANI_news) August 15, 2016
शनिवार को ही मोदी ने स्वामी के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया था। मोदी ने कहा था कि स्वामी महाराज मेरे मेंटर थे। मैं उनसे मुलाकात के पलों को कभी भूल नहीं पाऊंगा।
HH Pramukh Swami Maharaj was a mentor to me. I will never forget my interactions with him. Will miss his presence. pic.twitter.com/p4lsx65zjY— Narendra Modi (@narendramodi) August 13, 2016
बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था के आध्यात्मिक गुरू, प्रमुख स्वामी का 13 अगस्त को बोटाड जिले के सारंगपुर में निधन हो गया था। वृद्धावस्था से जुड़ी समस्याओं के चलते कुछ समय से बीमार स्वामी ने आज शाम छह बजे अंतिम सांस ली। उनका सारंगपुर मंदिर में इलाज चल रहा था।
COMMENTS