नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज जम्मू और कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, दो दिवसीय दौरे के दौरान राजनाथ के साथ गृह सचिव राजीव महर्षि भी होंगे। राजनाथ घाटी में सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लेंगे। राजनाथ का एक महीने के भीतर कश्मीर का दूसरा दौरा होगा। बता दें कि घाटी के कई हिस्सों में मंगलवार को लगातार 46वें दिन भी कर्फ्यू और निषेधाज्ञा लागू है।
इससे पहले, जम्मू एवं कश्मीर के विपक्षी विधायकों ने राज्य में जारी अशांति का राजनीतिक समाधान निकालने की मांग को लेकर दिल्ली में कई बैठकें की है। इसमें उन्होंने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी। मोदी ने विपक्षी दलों से कहा कि घाटी में कई सप्ताह से जारी अशांति के खात्मे के लिए बातचीत जरूरी है, लेकिन इस समस्या का समाधान भारतीय संविधान के दायरे में ही होना चाहिए।
राजनाथ ने सोमवार को सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों के साथ राज्य के हालात की समीक्षा की। गौरतलब है कि घाटी में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक शीर्ष आतंकी के मारे जाने के बाद से जारी हिंसा में अबतक 68 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें दो पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।
इससे पहले, जम्मू एवं कश्मीर के विपक्षी विधायकों ने राज्य में जारी अशांति का राजनीतिक समाधान निकालने की मांग को लेकर दिल्ली में कई बैठकें की है। इसमें उन्होंने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी। मोदी ने विपक्षी दलों से कहा कि घाटी में कई सप्ताह से जारी अशांति के खात्मे के लिए बातचीत जरूरी है, लेकिन इस समस्या का समाधान भारतीय संविधान के दायरे में ही होना चाहिए।
राजनाथ ने सोमवार को सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों के साथ राज्य के हालात की समीक्षा की। गौरतलब है कि घाटी में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक शीर्ष आतंकी के मारे जाने के बाद से जारी हिंसा में अबतक 68 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें दो पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।
COMMENTS