मुलायम सिंह यादव से मुलाकात के बाद जहां सपा नेता और यूपी सरकार में मंत्री शिवपाल यादव के तेवर नरम पड़ने लगे हैं, वहीं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नया दांव चलते हुए 23 आइएएस अफसरों का तबादला कर दिया है. मुख्यमंत्री ने मंगलवार को ही मुख्य सचिव दीपक सिंघल का तबादला किया था.
जिन अधिकारियों का तबादला किया गया है, उनमें संध्या तिवारी को डीएम गोरखपुर, बी. चंद्रकला को डीएम मेरठ, चंद्रपाल सिंह को डीएम मैनपुरी, शंभू नाथ को डीएम एटा, भूपेंद्र चौधरी को डीएम संभल, पवन को डीएम बदायूं, सुरेश कुमार को डीएम संत कबीर नगर, दिनेश कुमार सिंह कमिश्नर बस्ती, जगतराज को डीएम बिजनौर बनाया गया है.
शिवाकांत द्विवेदी लोहिया लॉ यूनिवर्सिटी के रजिस्टार
पीवी जगमोहन को सदस्य राजस्व परिषद, शिवाकांत द्विवेदी को रजिस्टार, लोहिया विधि विश्वविद्यालय लखनऊ, अजय यादव वीसी आगरा विकास प्राधिकरण, अनिल कुमार को आईजी स्टांप, मदन पाल को अपर ग्राम आयुक्त बनाया गया है. इसके अलावा चंद्र प्रकाश त्रिपाठी को विशेष सचिव (सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग), नरेंद्र सिंह चौहान को विशेष सचिव (आईटी एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग), हेमंत कुमार को निदेशक (मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण, लखनऊ), डीपी गिरि, सदस्य (न्यायिक, राजस्व परिषद), डॉ. सरोज कुमार को विशेष सचिव (उच्च शिक्षा), प्रमोद चंद्र गुप्ता को विशेष सचिव (स्टांप एवं पंजीयन), माला श्रीवास्तव को संयुक्त विकास आयुक्त आगरा, ओम प्रकाश सिंह को विशेष सचिव (प्राविधिक शिक्षा) बनाया गया है.
COMMENTS