नई दिल्ली। दिल्ली में एक तरफ जहां आज चिकनगुनिया से पहली मौत का मामला सामने आया है वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का कहना है कि उनके हाथ में कुछ नहीं है। अरविंद केजरीवाल का कहना है कि उनके पास किसी तरह का कोई अधिकार नहीं है इसलिए उनसे किसी तरह का कोई सवाल ना पूछें।
दरअसल ट्विटर पर जब किसी ने अरविंद केजरीवाल से राजधानी में मच्छर के कहर और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के दिल्ली से बाहर होने को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि दिल्ली में मुख्यमंत्री और मंत्रियों के पास तो एक पेन तक खरीदने की भी शक्ति नहीं है..ताकत सिर्फ एलजी और पीएम के पास ही है..दिल्ली के बारे में उन्हीं लोगों से सवाल पूछिए।
वहीं बीजेपी ने केजरीवाल से इस ट्वीट पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर अरविंद केजरीवाल दिल्ली के बारे में कोई जवाब नहीं दे सकते तो विधायकों को करोड़ो रुपए सैलरी क्यों दे रहे हैं।
एक तरफ जहां दिल्ली में लोग इन गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं वहीं केजरीवाल सरकार में सिर्फ कपिल मिश्रा को छोड़कर कोई भी मंत्री दिल्ली में नहीं है। मुख्यमंत्री केजरीवाल पंजाब दौरे पर हैं। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन इस वक्त गोवा में हैं और उनके आज दिल्ली लौटने की उम्मीद है। वहीं उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया फिनलैंड के दौरे पर गए हैं और मंत्री इमरान हुसैन हज के लिए गए हैं। मंत्री गोपाल राय छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। इनके अलावा दक्षिण दिल्ली के मेयर श्याम शर्मा जयपुर में हैं। उत्तरी दिल्ली के मेयर डॉक्टर संजीव नैयर सेमीनार के लिए विदेश गए है।
वहीं एलजी नजीब जंग के अमेरिका में होने पर कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर एलजी और तीनों नगर निगमों के मेयर पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा कि खुद को सरकार घोषित कर चुके LG साहब, 3 मेयर, 7 सांसद, 272 निगम पार्षद-कहां हैं सब के सब? सिर्फ धरना करने में व्यस्त....इस साल फॉगिंग क्यों नहीं हुई?
खुद को सरकार घोषित कर चुके LG साब, 3 मेयर, 7 सांसद, 272 निगम पार्षद - कहाँ है सब के सब। सिर्फ धरना करने में व्यस्त Why No Fogging this year?— Kapil Mishra (@KapilMishraAAP) September 13, 2016
एक तरफ जहां दिल्ली में लोग इन गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं वहीं केजरीवाल सरकार में सिर्फ कपिल मिश्रा को छोड़कर कोई भी मंत्री दिल्ली में नहीं है। मुख्यमंत्री केजरीवाल पंजाब दौरे पर हैं। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन इस वक्त गोवा में हैं और उनके आज दिल्ली लौटने की उम्मीद है। वहीं उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया फिनलैंड के दौरे पर गए हैं और मंत्री इमरान हुसैन हज के लिए गए हैं। मंत्री गोपाल राय छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। इनके अलावा दक्षिण दिल्ली के मेयर श्याम शर्मा जयपुर में हैं। उत्तरी दिल्ली के मेयर डॉक्टर संजीव नैयर सेमीनार के लिए विदेश गए है।
वहीं एलजी नजीब जंग के अमेरिका में होने पर कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर एलजी और तीनों नगर निगमों के मेयर पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा कि खुद को सरकार घोषित कर चुके LG साहब, 3 मेयर, 7 सांसद, 272 निगम पार्षद-कहां हैं सब के सब? सिर्फ धरना करने में व्यस्त....इस साल फॉगिंग क्यों नहीं हुई?
CM n min left wid no power now, even to buy a pen. LG n PM enjoy all powers wrt Del. LG abroad.Question them for Del https://t.co/t8ygcZmo1P— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 13, 2016
बता दें कि दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में चिकनगुनिया से अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है। मच्छर के काटने से होने वाली बीमारियों से अब तक दिल्ली में 10 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें मलेरिया और डेंगू से होने वाली मौत भी शामिल हैं।
COMMENTS