भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के दौरान आज पाक की राजधानी इस्लामाबाद में उस समय दहशत फैल गई जब वहां आसमान में अचानक f-16 लड़ाकू विमान उड़ान भरते देखे गए। ये वाकया रात 10 बजकर 20 मिनट का है। पाक के वरिष्ठ पत्रकार हामिद मीर ने ट्वीट के जरिये ये जानकारी दी।
मीर ने एक न्यूज चैनल से बात करते बताया कि अचानक लड़ाकू विमानों के यूं उड़ान भरने से लोग दहशत में आ गए। नीचे कई जगह शादियां चल रही थीं। वहां भी लोग बाहर निकलकर सड़क पर आ गए और आसमान की ओर देख अपने अपने कयास लगाने लगे। मीर के मुताबिक ये वॉर की आशंका को देखते हुए एक अभ्यास हो सकता है।
F-16 planes flying at 10:20 pm over Islamabad— Hamid Mir (@HamidMirGEO) September 22, 2016
गौरतलब है कि उरी में हुए आतंकी हमले के बाद, भारत ने पाक को इसके लिए जिम्मेदार होने का दावा किया है। साथ ही भारतीय सेना ने कहा था कि इस हमले का जवाब सही समय पर दिया जाएगा। इसके बाद से ही दोनों देशों में युद्ध जैसे तनावपूर्ण हालात बनते देखे जा रहे हैं।
COMMENTS