पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने कहा है कि सीडी में पैसे लेते दिखने वाले मेरे चचेरे भाई का पाटीदार आंदोलन से कोई लेना-देना नहीं है. हार्दिक ने 'आज तक' से कहा कि मेरे चाचा का लड़का रवि एक कारोबारी है और मेरे जेल में रहने के दौरान खाना लेकर आता था. बुधवार को पाटीदार आंदोलन के पूर्व सहयोगियों ने एक स्टिंग जारी किया था. इसमें हार्दिक के भाई को लाखों रुपये लेते देखा जा सकता है.
हार्दिक ने कहा कि मैं अपने चाचा के घर भी नहीं गया हूं. इसके अलावा मेरा रवि से कोई रिश्ता भी नहीं है. हार्दिक ने आगे कहा कि सीडी में पैसे लेते दिख रहा शख्स मुकेश पटेल है, जो कि हमारे आंदोलन को चंदा देता रहा है. कई बार तो खुलेआम मंच पर भी चंदा देता रहा है.
साजिश का हिस्सा है सीडी वायरल होना
हार्दिक ने आगे कहा कि 'मेरा भाई रवि बुधवार रात को ही बीजेपी की पाटीदार सभा का विरोध करने के लिए सूरत निकल गया था. मैंने उससे कहा है कि वापस अहमदाबाद लौटो और पूरे मामले पर अपना पक्ष रखो. ऐसा सुनने में आया है कि मुकेश पटेल ने 25 लाख रुपये चंदे की बात भी कही थी. हो सकता है कि लो लेने भी गया हो लेकिन अमित शाह के सूरत में हो रहे फर्जी पाटीदार सम्मान समारोह से एक दिन पहले सीडी का वायरल हो जाना साजिश का हिस्सा है.'
अमित शाह निशाने पर
हार्दिक ने बीजेपी अध्यक्ष को निशाने पर लिया और कहा कि अमित शाह सीडी बनाने में एक्सपर्ट हैं. इस तरह का काम बीजेपी के नेता संजय सिंह के साथ भी किया था. इस साजिश का जवाब गुरुवार को पाटीदार सूरत में विरोध कर के देंगे. अमित शाह के विरोध को लेकर बीजेपी इतनी डरी हुई है कि बुधवार से अब तक पाटीदार आंदोलन से जुड़े 450 नेताओं को गिरफ्तार किया जा चुका है.
स्टिंग करना ठीक नहीं
हार्दिक ने कहा कि इस वीडियो में कहीं भी मैं नहीं हूं, इसलिए मुकेश पटेल को कहना चाहता हूं कि मुझे बदनाम न किया जाए. हार्दिक ने कहा कि मुकेश पटेल ने लापसी महोत्सव के लिए ये पैसे दिए थे. अगर वो समाज की सेवा ही करना चाहते हैं तो इस तरह का स्टिंग करना ठीक नहीं है. मुकेश पटेल मोदी जी और बीजेपी के लिए काम करते हैं. पार्टी के अलाकमान को खुश करने के लिए यह वीडियो बनाया गया है.
'मैं गलत रहूं तो मुझे सजा दें'
हार्दिक ने कहा कि जिस दिन मेरा कोई ऐसा वीडियो आए कि मैं किसी से पैसे मांग रहा हूं. उस दिन समाज के लोग मुझे जो सजा देना चाहें दे सकते हैं. जिस वक्त ये पैसे की लेन-देन हुई थी मैं उस वक्त जेल में था, तो क्या जेल प्रशासन इतना कमजोर था कि मैंने इस तरह किसी से पैसे मांगे और मेरे खिलाफ कोई कार्रवाई न हो.
बुधवार को जारी हुआ था वीडियो
बुधवार को हार्दिक पटेल के खिलाफ एक स्टिंग का वीडियो जारी हुआ था. इसमें हार्दिक पटेल के चचेरे भाई रवि पटेल को 30 लाख रुपये देते हुए दिखाया गया है. मोबाइल फोन के जरिये स्टिंग किया गया यह वीडियो तकरीबन 6 महीने पहले का है, जब गुजरात में पाटीदार समाज को आरक्षण देने की मांग को लेकर हार्दिक पटेल गुजरात सरकार के खिलाफ आंदोलन छेड़ रखा था.
COMMENTS