श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में 12वीं ब्रिगेड की छावनी पर आत्मघाती हमले में भारतीय सेना को जबरदस्त नुकसान हुआ है। इस हमले में सेना के 17 जवान शहीद हो गए हैं। शहीद होने वाले जवाब 10 डोगरा रेजीमेंट के थे। हमले में 19 जवान जख्मी हुए है जिनमें से कुछ की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।
सुबह करीब चार बजे हुए आतंकी हमले के साथ ही विस्फोटों की आवाज सुनाई दी और मुठभेड़ शुरू हो गई। हमले की चपेट में आई जगह यहां से 102 किलोमीटर और सेना के ब्रिगेड मुख्यालय से कुछ ही मीटर की दूरी पर स्थित है। सूत्रों ने बताया कि हमले के समय डोगरा रेजीमेंट के जवान एक तंबू में सोए हुए थे जिसमें विस्फोट के चलते आग लग गई। आग पास स्थित बैरकों तक भी फैल गई।
इस घटना के बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने रूस दौरा स्थगित करते हुए उच्चस्तरीय बैठक बुलाई जिसमें एनएसए अजीत डोभाल और गृह सचिव राजीव महर्षि भी शामिल हुए। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सैनिकों की शहादत पर शोक जताते हुए कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
On my way to Srinagar.— Manohar Parrikar (@manoharparrikar) September 18, 2016
Condemn the cowardly terror attack on Army camp at Uri. I salute the brave martyrs for their supreme sacrifice.— Manohar Parrikar (@manoharparrikar) September 18, 2016
उरी फिदायीन हमले के बाद पठानकोट एयरबेस, कैंट एरिया और जम्मू-पंजाब बॉर्डर पर पंजाब पुलिस ने सुरक्षा कड़ी की। पंजाब के तमाम एयरबेस, ऑर्मी एरिया और एयरपोर्ट्स की सुरक्षा को लेकर हाइ-अलर्ट जारी।
Terrible news from Uri, 17 soldiers killed & many injured. May their souls rest in peace. Prayers for their families as also for the injured— Omar Abdullah (@abdullah_omar) September 18, 2016
हिट बैक करने के बहुत तरीके हैं। ये निश्चित होना चाहिए कि हम हिट बैक करें। जवानों पर हमला हुआ है आप उनके जवानों पर हमला कर सकते हैं, पर हमला करना जरूरी है। पाकिस्तान आर्मी पर सरकार का नियंत्रण नहीं है। बातचीत का कोई मतलब नहीं है। टेरेरिस्ट ग्रुप और पाकिस्तान की सेना का मिला जुला अटैक है। बस वर्दी नहीं पहनी है। हिटबैक करने की पॉलिसी सरकार को अपनानी होगी। हम इसे आतंकी हमले में नहीं रखेंगे- आरके सिंह, बीजेपी सांसद एवं पूर्व गृह सचिव
I have apprised the PM Shri @narendramodi regarding the deliberations of the security review meeting held at my residence this afternoon— Rajnath Singh (@rajnathsingh) September 18, 2016
There are definite and conclusive indications that the perpetrators of Uri attack were highly trained, heavily armed and specially equipped.— Rajnath Singh (@rajnathsingh) September 18, 2016
Pakistan is a terrorist state and it should be identified and isolated as such.— Rajnath Singh (@rajnathsingh) September 18, 2016
मैं निंदा करता हूं। मोदी की लापरवाही से जवान मारे जाने जा रहे हैं। मैं जवानों को नमन करता हूं। पीस का कोई फायदा नहीं हुआ है। देश हाथ से फिसलता दिख रहा है- लालू यादव, आरजेडी अध्यक्ष
राजनाथ सिंह के घर पर उच्चस्तरीय बैठक खत्म। 4.30 बजे डीजीएमओ मीडिया को ब्रीफ करेंगे।
राहुल गांधी ने रोड शो के दौरान समर्थकों से कहा- जम्मू कश्मीर में सेना के 17 जवान मारे गए हैं। 30 सेकंड के लिए उनकी आत्मा की शांति के लिए मौन रखें।
पाकिस्तान घाटी के हालात का फायदा उठा रहा है। हमें अपनी आंतरिक सुरक्षा पर और ध्यान देने की जरूरत है। देखना है सरकार क्या कदम उठाती है, गंभीर मसला है- शरद यादव, जेडीयू नेता
पूरे देश की जनता आर्मी के साथ है। नुकसान की भरपाई नहीं कर सकते हैं। हमें डट कर मुकाबला करना होगा। मैं जवानों की मौत पर दुख प्रकट करता हूं। मैं खुश हूं कि आतंकी मारे गए। इस साल हमारी फौज ने रिकॉर्ड कायम किया है- गुलाम नबी आजाद, नेता, कांग्रेस
पाकिस्तान के साथ हमारे संबंध खराब हो चुके हैं। इसे हमारी सरकार ने गंभीरता से लिया है। रक्षा मंत्री दौरा करेंगे- गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर
- ये गंभीर मामला है, अब सब्र की सीमा पार हो चुकी है। पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देना होगा। 2 दिन बाद UN के सामने इस विषय पर बात करनी होगी। गृह मंत्री ने अपना रूस दौरा रद्द कर दिया है, ये बताता है कि सरकार काम कर रही है- डिफेंस एक्सपर्ट राज कादयान
Have spoken to HM & RM on the situation. RM will go to J&K himself to take stock of the situation.— Narendra Modi (@narendramodi) September 18, 2016
We salute all those martyred in Uri. Their service to the nation will always be remembered. My thoughts are with the bereaved families.— Narendra Modi (@narendramodi) September 18, 2016
We strongly condemn the cowardly terror attack in Uri. I assure the nation that those behind this despicable attack will not go unpunished.— Narendra Modi (@narendramodi) September 18, 2016
पीएम नरेंद्र मोदी ने उरी हमले की निंदा की। उन्होंने इसे कायराना हमला करार दिया। उन्होंने कहा कि जिसने इसे अंजाम दिया है वे बिना दंडित हुए नहीं रहेंगे। मोदी ने ट्वीट के जरिए ये संदेश दिया।
बैठक से पहले राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्थिति की जानकारी दी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर गोवा से सीथे श्रीनगर पहुंच रहे हैं। आर्मी चीफ दलबीर सुहाग श्रीनगर पहुंच चुके हैं।
उरी में आत्मघाती हमले के बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने उच्चस्तरीय बैठक बुलाई। ये बैठक करीब 12 बजे शुरू हो गई जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, गृह सचिव राजीव महर्षि, सीआरपीएफ के डीजी दुर्गादास, आईबी चीफ दिनेश्वर शर्मा, रक्षा सचिव डी मोहन कुमार शामिल हैं। इस घटना के मद्देनजर राजनाथ ने आज अपना रुस का दौरा भी रद्द कर दिया है। राजनाथ सिंह आज रुस के दौरे पर जाने वाले थे, लेकिन हमले की खबर आने के बाद उन्होंने फिलहाल अपना दौरा टाल दिया है। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी भी दी है।
COMMENTS