अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात 8 बजे अहमदाबाद जाएंगे। शनिवार को गुजरात में रहेंगे। 17 सितंबर को प्रधानमंत्री ने इस बार अपना जन्मदिन गुजरात में मनाने का फैसला किया है, जहां वे अपनी मां का आशिर्वाद लेने के साथ ही आदिवासी इलाकों में जाएंगे और लगभग 10 हजार दिव्यागों को उपयोगी उपकरण बांटेंगे।
गुजरात पहुुंचने पर पीएम मोदी का एयरपोर्ट पर स्वागत होगा। एयरपोर्ट से पीएम राजभवन जाएंगे। अपने जन्मदिन पर पीएम लीमखेडा में आदिवासी योजना की शुरुआत करेंगे। जहां एक जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम है। इसके बाद पीएम नवसारी जाएंगे।
पीएम के जन्मदिन को 'सेवा दिवस' के रूप में मनाएगी भाजपा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन भाजपा सेवा दिवस के रूप में मनाएगी। इसके लिए पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को इस दिन अपने-अपने इलाके में समाज सेवा से जुड़े काम करने का निर्देश दिया गया है। प्रधानमंत्री के जन्मदिन को राष्ट्रव्यापी स्तर पर सेवा दिवस के रूप में मनाने के लिए भाजपा ने कवायद शुरू कर दी है। इस सिलसिले में बुधवार को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) रामलाल ने टेलीकांफ्रेंसिंग के जरिये सभी राज्यों के पदाधिकारियों की बैठक ली।
लगभग आधा घंटे तक चले टेलीकांफ्रेंसिंग में रामलाल ने सभी नेताओं को प्रधानमंत्री के जन्मदिन को सेवा दिवस के रूप में मनाने के लिए राज्य, जिला, ब्लाक से लेकर मुहल्ला स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने को कहा है। राज्य पदाधिकारियों को दो दिन के भीतर स्थानीय स्तर के कार्यकर्ताओं तक यह संदेश पहुंचाने और कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार करने का निर्देश दिया गया है। यह पहला मौका है, जब पार्टी प्रधानमंत्री के जन्मदिन को इतने व्यापक स्तर पर मनाएंगी। बुधवार की सात बजे हर भाजपा नेता के घर की फोन घंटी बजी थी। यह पहले ही बता दिया गया था कि अगर फोन कट जाए तो एक खास नंबर पर फोन कर दोबारा रामलाल को सुन सकते हैं।
COMMENTS