उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को अपने ड्रीम प्रोजेक्ट यूपी डायल 100 का लोगो और ऐप जारी किया. अखिलेश यादव ने दावा किया कि डायल 100 की सेवा पूरी तरह से शुरू होने के बाद यूपी की पुलिस दुनिया के सबसे हाईटेक पुलिस में शामिल हो जाएगी.यल 100 के कॉल सेंटर में पहुंचेगा. वहां इस बातचीत की पूरी रिकॉर्डिंग होगी और सबसे नजदीक जो भी पुलिस स्टेशन मौजूद है वहां से फौरन मदद के लिए पुलिस रवाना हो जाएगी. पुलिस का दावा है कि इस सर्विस के शुरू होने के बाद अधिक से अधिक 15 मिनट के भीतर पुलिस घटना स्थल पर जरुर पहुंच जाएगी.
बुधवार को इसके लिए जो ऐप लांच किया गया किया गया उसमें यह सुविधा है कि पुलिस को बिना बताए मोबाइल फोन के जरिए यह बात पता चल जाएगी कि जिस व्यक्ति को पुलिस के मदद की जरूरत है वो कहां पर है. खासतौर से ग्रामीण इलाकों में इससे बड़ी मदद मिलेगी क्योंकि इन इलाकों के पूरे नक्शे नहीं है और पुलिस को कई बार घटनास्थल पता करके वहां तक पहुंचने में ही बहुत समय लग जाता है.
पुलिस को हाईटेक बनाने के लिए करीब 5000 नई गाड़ियां मुहैया कराई जा रही हैं और हर गाड़ी प्रतिदिन करीब डेढ़ सौ किलोमीटर गश्त करेगी. यूपी सरकार का दावा है कि पूरी दुनिया में यह इकलौती ऐसी सेवा होगी जिसे 22 करोड लोग एक ही नंबर से मदद पा सकेंगे.
डायल 100 के लोगों का अनावरण करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि उन्हें खुशी है कि वह नवरात्र के मौके पर इस सेवा का उद्घाटन कर रहे हैं. लेकिन उन्होंने यह भी कहा दशहरा आने वाला है और उस समय वे लोग रावण का वध भी करेंगे. समाजवादी पार्टी में मचे घमासान के बीच मुख्यमंत्री के इस बयान को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि आखिर मुख्यमंत्री के लिए कहने का मतलब क्या है.
COMMENTS