लखनऊ : उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के करीबी समझे जाने वाले समाजवादी पार्टी के 32 युवा नेताओं ने एक प्रस्ताव पास कर कहा है कि कुछ युवा नेताओं की बर्खास्तगी के विरोध में वह सपा के 25 साल पूरे होने पर आयोजित होने वाले जश्न का बहिष्कार करेंगे। इस बीच अखिलेश यादव ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव को एक पत्र लिखा है जिसमें कहा गया है, 'हम उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का प्रचार अभियान शुरू करने जा रहे हैं। इसके लिए हम सपा के 25 साल पूरे होने का इंतजार नहीं कर सकते।'
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, युवा नेताओं के प्रस्ताव में अखिलेश यादव के प्रति वफादारी जताई गई है। इसमें पार्टी के एक युवा विधायक और तीन एमएलसी शामिल हैं। सियासी हलकों में चर्चा है कि अखिलेश यादव ने भी संकेत दिए हैं कि अगर उनके करीबी नेताओं को वापस नहीं लिया गया तो वह भी पार्टी के 25 साल के जश्न में शामिल नहीं होंगे। अब देखना है कि मुलायम सिंह सपा के इस युवा नेताओं की प्रतिक्रिया पर क्या कदम उठाते हैं।
COMMENTS