लखनऊ। समाजवादी पार्टी में चल रही उठापठक के बीच मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपना पहला 'कैंपेन वीडियो लॉन्च कर दिया है। मुख्यमंत्री ने अपने फेसबुक पेज पर ये वीडियो अपलोड किया है। वीडियो शेयर करने के कुछ घंटे के भीतर इस वीडियो को 60 हजार से ज्यादा लोग देख चुके थे।
'काम बोलता है' हैशटैग के साथ शेयर किया गया ये कैंपेन वीडियो सपा सरकार नहीं बल्कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की उपलब्धियों को बयां कर रहा है। साढ़े तीन मिनट के इस वीडियो को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के इर्द-गिर्द ही रखा गया है। वीडियो में अखिलेश ने राज्य को अपना परिवार बताया है।
वीडियो में गीतों के जरिए लखनऊ का जनेश्वर मिश्र पार्क, मेट्रो, लखनऊ हाट, गोमती रिवर फ्रंट समेत कई योजनाओं के बारे में बताया गया है। वीडियो की शुरुआत भले ही सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के फोटो वाले समाजवादी पार्टी के झंडे से होती हो, लेकिन इस वीडियो में अखिलेश यादव कई प्रमुख योजनाओं का उद्घाटन करते दिख रहे हैं।
COMMENTS