मुंबई। करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' मुश्किल में पड़ती नजर आ रही है। खबर है कि मुंबई के एक्जीबिटर एसोसिएशन ने अपने मेंमर्स से फिल्म को रिलीज करने से मना कर दिया है। एसोसिएशन ने अपने सदस्यों से अपील की है कि फिल्म की रिलीज को रोकें अब ये उन सदस्यों पर निर्भर करता है कि वो फिल्म रिलीज करेंगे या नहीं।
सिनेमा ऑनर एक्जीबिटर एसोसिएशन के अध्यक्ष नितिन दातर ने कहा है कि पाकिस्तानी कलाकारों वाली कोई फिल्म रिलीज नहीं होगी। उनका कहना है कि महाराष्ट्र, गोवा और कर्नाटक के सिंगल स्क्रीन पर फिल्म रिलीज नहीं होगी।
गौरतलब है कि उरी हमले के बाद ही पाकिस्तानी कलाकारों का विरोध शुरू हो गया था। शिनसेना और एमएनएस ने फिल्म को रिलीज ना करने की धमकी दी थी। यहां तक कि पाकिस्तानी कलाकारों को भारत छोड़ने की भी धमकी दी गई थी, जिसके बाद फवाद खान के भारत से पाकिस्तान जाने की खबर आई। इस फिल्म में ऐश्वर्या राय, रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा के अलावा फवाद खान मुख्य भूमिका में हैं, ये फिल्म 28 अक्टूबर को रिलीज हो रही है।
COMMENTS