नई दिल्ली। लेटेस्ट गूगल पिक्सल और पिक्सल एक्सएल स्मार्टफोन ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फिल्पकार्ट पर प्री-ऑडर्स के तहत उपलब्ध है। आश्चर्यजनक रूप से, गूगल ने फैसला किया है कि वह पिक्सल स्मार्टफोन के ब्लैक या ‘क्वाइट ब्लैक’ कलर वैरिएंट को ही भारत में सेल करेगा।
ऐसे लोग जो 5 इंच के गूगल पिक्सल स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं, वो 32 जीबी स्टोरेज वर्जन को 57 हजार रुपए में और 128 जीबी स्टोरेज वर्जन को 66 हजार रुपए में खरीद सकते हैं। ध्यान रखें कि पिक्सल स्मार्टफोन माइक्रो एसडी कार्ड को सपोर्ट नहीं करते हैं।
गूगल पिक्सल स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशंस
एंड्रॉयड 7.1 नौगट ओएस
गोरिल्ला ग्लास 4 प्रोटेक्शन के साथ 5 इंच फुल एचडी एमॉल्ड
2.15GHz क्वाड-कोर 64-bit स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर
4GB RAM
12.3MP (f/2.0) रियर कैमरा
8MP फ्रंट कैमरा
2770mAh (फास्ट चार्जिंग)
32GB या 128GB (No microSD कार्ड सपोर्ट)
NFC, 3.5mm हेडफोन, USB Type-C, फिंगरप्रिंट स्कैनर
गूगल पिक्सल एक्सएल भी इसी तरह के स्पेसिफिकेशन के साथ है, बस उसकी स्क्रीन 5.5-इंच क्वाड HD अमॉल्ड डिस्प्ले है और बैटरी 3,450mAh की है।
ऐसे लोग जो 5 इंच के गूगल पिक्सल स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं, वो 32 जीबी स्टोरेज वर्जन को 57 हजार रुपए में और 128 जीबी स्टोरेज वर्जन को 66 हजार रुपए में खरीद सकते हैं। ध्यान रखें कि पिक्सल स्मार्टफोन माइक्रो एसडी कार्ड को सपोर्ट नहीं करते हैं।
5.5 इंच के पिक्सल एक्सएल स्मार्टफोन का सिर्फ एक ही वैरियंट है। 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट वाले इस फोन की कीमत 76 हजार रुपए है। फ्लिपकार्ट ने इसकी डिलीवरी 25 अक्टूबर तक करने का वादा किया है। लॉन्च ऑफर्स में ‘नो ईएमआई कॉस्ट’ है जिसकी स्टार्टिंग कीमत 3,167 रुपए/प्रति महीना है। कन्जयूमर्स 27 हजार रुपए तक के एक्सचेंज ऑफर का भी फायदा उठा सकते हैं।
हैरानी की बात यह है कि फ्लिपकार्ट एलजी नेक्सस 5एक्स हैंडसेट पर किसी तरह का एक्सचेंज ऑफर नहीं दे रहा है जबकि हुआवे नेक्सस 6पी के यूजर्स पिक्सल स्मार्टफोन पर 12,500 रुपए तक के एक्सचेंज ऑफर का फायदा उठा सकते हैं।
गूगल पिक्सल स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशंस
एंड्रॉयड 7.1 नौगट ओएस
गोरिल्ला ग्लास 4 प्रोटेक्शन के साथ 5 इंच फुल एचडी एमॉल्ड
2.15GHz क्वाड-कोर 64-bit स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर
4GB RAM
12.3MP (f/2.0) रियर कैमरा
8MP फ्रंट कैमरा
2770mAh (फास्ट चार्जिंग)
32GB या 128GB (No microSD कार्ड सपोर्ट)
NFC, 3.5mm हेडफोन, USB Type-C, फिंगरप्रिंट स्कैनर
गूगल पिक्सल एक्सएल भी इसी तरह के स्पेसिफिकेशन के साथ है, बस उसकी स्क्रीन 5.5-इंच क्वाड HD अमॉल्ड डिस्प्ले है और बैटरी 3,450mAh की है।
COMMENTS