नई दिल्ली। तमाम लाव-लश्कर को छोड़ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार आधी रात पत्नी के साथ घर से निकल पड़े। आम आदमी पार्टी के विधायक जरनैल सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी को सोमवार आधीरात सैकड़ों भक्त उस समय देख कर हैरान रह गए, जब दोनों यहां एक प्रमुख गुरुद्वारे पहुंचे।
उन्होंने कहा कि केजरीवाल अपनी पत्नी सुनीता के साथ संसद भवन के पास स्थित रकाब गंज गुरुद्वारा बिना सुरक्षा के गए। उन्होंने रैनसबाई कीर्तन में भाग लिया, जो पूरी रात चलता है। वह वहां 45 मिनट रुके।
सिंह ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि केजरीवाल और उनकी पत्नी पंक्ति में 15-20 मिनट माथा टेकने के लिए खड़े रहे और फिर एक साधारण श्रद्धालु की तरह गुरुबाणी सुनी। उनकी मौजूदगी की कोई घोषणा नहीं की गई और न ही उनके बैठने के लिए खास जगह सुरक्षित की गई थी। संगत में बैठे लोग उनकी सादगी से चकित थे।
ਕਲਜੁਗ ਮਹਿ ਕੀਰਤਨੁ ਪਰਧਾਨਾ— Jarnail Singh (@JarnailSinghAAP) October 11, 2016
ਗੁਰਮੁਖਿ ਜਪੀਐ ਲਾਇ ਧਿਆਨਾ
Attended "Salana Akhand Kirtan Samagam" at Gu. Rakabganj Sahib
With @ArvindKejriwal ji .. pic.twitter.com/sAvlTHSCvh
उन्होंने कहा कि केजरीवाल बिना सुरक्षा सभी के साथ बैठे। उन्हें भाई लखी शाह वंजारा हाल के बाहर गुरमत साहित्य दिया गया। सिंह ने कहा कि इस अचानक यात्रा से एक दिन पहले केजरीवाल ने कीर्तन में शामिल होने की अपनी इच्छा जाहिर की थी।
COMMENTS