लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आतंकवाद को मानवता का दुश्मन करार देते हुए मंगलवार को कहा कि आतंकवाद को जड़ से खत्म करने की जरूरत है और जो आतंकवाद को पनाह देते हैं, उन्हें भी नहीं बख्शा जा सकता। यहां ऐतिहासिक ऐशबाग रामलीला मैदान पर दशहरा मेले में शामिल होने पहुंचे मोदी ने किसी देश का नाम लिये बगैर कहा, ‘जो आतंकवाद करते हैं, उनको जड़ से खत्म करने की जरूरत पैदा हुई है। जो आतंकवाद को पनाह देते हैं, जो आतंकवाद की मदद करते हैं, अब तो उनको भी बख्शा नहीं जा सकता है।’
उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ दुनिया के सभी देशों से एकजुट होने की अपील करते हुए कहा, ‘‘कोई माने कि हम आतंकवाद से बचे हुए हैं तो गलतफहमी नहीं पाले। आतंकवाद की कोई सीमा और कोई मर्यादा नहीं होती। वो कहीं पर जाकर किसी भी मानवतावादी चीजों को नष्ट करने पर तुला हुआ है। इसलिए विश्व की मानवतावादी शक्तियों का आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होना अनिवार्य हो गया है।’’ उल्लेखनीय है कि पाक अधिकृत कश्मीर में भारतीय सेना के लक्षित हमले के बाद पहली बार मोदी के लखनऊ पहुंचने पर शहरवासियों में खासा उत्साह था। ऐशबाग रामलीला की थीम भी इस बार ‘आतंकवाद’ ही थी।
Leaving for Lucknow where I will join Vijaya Dashmi celebrations. Looking forward to the programme.— Narendra Modi (@narendramodi) October 11, 2016
मोदी ने इसी थीम का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘आतंकवाद मानवता का दुश्मन है। प्रभु राम मानवता का प्रतिनिधित्व करते हैं। मानवता के उच्च मूल्यों का प्रतिनिधित्व करते हैं। मानवता के आदर्शों का प्रतिनिधित्व करते हैं और मर्यादाओं को रेखांकित करते हैं और वह विवेक, त्याग, तपस्या की एक मिसाल हमारे बीच छोड कर गये हैं।’’
COMMENTS