मोदी ने यहां आयोजित ‘परिवर्तन रैली’ में बुंदेलखंड समेत पूरे प्रदेश की बदहाली के लिए सपा और बसपा को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि यूपी ने राजनीति बहुत देखी है। हर प्रकार का खेल देखा है। जिन्हें खेल खेलना था, वो खेल चुके। जिन्हें पाना था, पा लिया। कभी सपा, कभी बसपा। उनकी दुनिया तो चलती रही लेकिन आपकी दुनिया में कोई बदलाव नहीं आया। उत्तर प्रदेश को आने वाले 10 साल में उत्तम से उत्तम प्रदेश बनाने की इच्छा है तो इन सपा बसपा के चक्कर से बाहर निकलिये।
सपा, बसपा का काम है परिवार बचाना और किसी भी कीमत पर कुर्सी पाना। बीजेपी का संकल्प है- यूपी को बचाना और इसे विकास के मार्ग पर आगे बढ़ाना।— Narendra Modi (@narendramodi) October 24, 2016
अच्छी सरकार क्या होती है, ये बात तब साफ़ होती है जब एमपी में बीजेपी की सरकार व यूपी में सपा, बसपा की सरकार का बुन्देलखण्ड में काम देखते हैं। pic.twitter.com/NUbiDzP6Gw— Narendra Modi (@narendramodi) October 24, 2016
COMMENTS