मुंबई। मोबाइल के जरिए टैक्सी बुकिंग सेवा देने वाली ओला ने आज चुनिंदा शहरों में ‘ओला ऑफलाइन’ शुरू कर दिया। कंपनी ने यह सेवा उन ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए शुरू की है जो अपने फोन पर डेटा सेवा का इस्तेमाल नहीं कर पाते। यानि अब बिना इंटरनेट के ही ओला कैब को बुक किया जा सकेगा।
ओला के बयान के अनुसार इस फीचर में ग्राहक बिना इंटरनेट के भी फोन से कैब बुक कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें एसएमएस के जरिये अपनी जगह की जानकारी देनी होगी। इसके बाद ग्राहक को टैक्सी चालक की जानकारी दी जाएगी और वह ड्राइवर से बात कर बुकिंग को अंतिम रूप दे सकेगा।
कंपनी का कहना है कि वह इस फीचर की शुरुआत चार महानगरों से कर रही है। जल्द ही यह 102 शहरों में उपलब्ध होगी। अभी तक इंटरनेट का प्रयोग करने वाले ही ओला कैब की सुविधा ले सकते थे।
COMMENTS