पिछले ही महीने इंडियन एयरफोर्स की इंजीनियरिंग की परीक्षा में बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को लेकर एक सवाल पूछा गया था, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर खूब हायतौबा मची थी. अब महाराष्ट्र के एक स्कूल की परीक्षा में भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान विराट कोहली को लेकर अजीबो-गरीब सवाल पूछा गया है.
महाराष्ट्र में भिवंडी के चाचा नेहरू हिन्दी हाई स्कूल की कक्षा नौवीं के फिजिकल ट्रेनिंग (पीटी) के पेपर में विराट कोहली की गर्लफ्रेंड का नाम पूछा गया. प्रश्न के जवाब में विकल्प के तौर पर प्रियंका (चोपड़ा), अनुष्का (शर्मा) और दीपिका (पादुकोण) के नाम दिए गए थे. स्थानीय मीडिया में यह प्रश्नपत्र छाया हुआ है.
क्या आपको नहीं लगता कि किसी फिजिकल ट्रेनिंग से संबंधित एग्जाम में ऐसा सवाल और वह भी किसी के निजी जीवन से जुड़ा सवाल पूछना कुछ ज्यादा ही हो गया.
बता दें कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा साल 2013 में करीब आए थे. तब से यह जोड़ा कभी साथ होने की बात स्वीकार करता है तो कभी दूर-दूर दिखाई देता है. मौजूदा दौर में दोनों के बीच फिर से करीबियां दिख रही हैं और शायद यही कारण है कि ज्यादातर छात्रों ने अनुष्का के विकल्प को चुना है.
COMMENTS