नई दिल्ली। शनिवार की छुट्टी के दिन 500 और एक हजार के नोट बदलने के लिए बैंक जाने का प्लान बना रहे लोगों के लिए बुरी खबर है। भारतीय बैंक संघ ने निर्णय लिया है कि वे कल यानी 19 नवंबर को एक दिन के लिए नोट बदलने का काम बंद रखेंगे। बस सीनियर सिटीजन ही कल पुराने नोट बदल सकेंगे। बैंक कल अपने वो जरूरी काम निपटाएंगे जो नोटबंदी के ऐलान के बाद से वे नहीं कर पा रहे हैं।
गौरतलब है कि नोटबंदी के ऐलान के 10 दिन बीत जाने के बावजूद बैंकों के बाहर लंबी-लंबी कतारें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। इन कतारों में बड़ी संख्या उन लोगों की है जो नोट बदलने के लिए आए हैं। माना जा रहा है कि बड़ी संख्या में लोग ऐसे हैं जो बार-बार अलग-अलग आईडी लेकर नोट बदलने आ रहे हैं। इन्हें रोकने के लिए सरकार ने कई उपाय किए लेकिन हालात में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है।
संघ की ओर से राजीव ऋषि ने कहा कि बैंक नोटबंदी के ऐलान के बाद से लगातार काम कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि हम कल ब्रेक लेकर अपने पेंडिंग काम निपटा सकेंगे। हमने अपने फैसले से वित्त मंत्रालय को अवगत करा दिया है। उन्होंने कहा कि नोट बदलने पर रोक केवल कल के लिए है। कैश की कोई किल्लत नहीं है। हमें आरबीआई से लगातार कैश मिल रहा है। उधर 2000 के नए नोट के हिसाब से एटीएम मशीनों में भी युद्ध स्तर पर बदलाव हो रहा है। तकरीबन 36000 मशीनों को अब तक नए नोटों के साइज के हिसाब से ढाला जा चुका है जिससे जनता को राहत मिलेगी।
COMMENTS