अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बेन ने मंगलवार को गुजरात के गांधीनगर में स्थित एक बैंक जाकर साढ़े चार हजार रुपये मूल्य के पुराने नोट बदलवाए। 96 वर्षीय हीरा बेन रैसान स्थित ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स की शाखा पहुंचीं और नोट बदलवाए। हीरा बेन के इस कदम पर राजनीति भी शुरू हो गई है और विपक्षी नेताओं ने इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कटघरे में खड़ा किया है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि मोदी जी ने राजनीति के लिए मां को लाइन में लगाकर ठीक नहीं किया। कभी लाइन में लगना हो तो मैं खुद लाइन में लगूंगा। मां को लाइन में नहीं लगाऊंगा। केजरीवाल ने इसके साथ हीरा बेन का वो फोटो भी ट्वीट किया जिसमें हीरा बेन उन्हें मिला दो हजार का नया नोट पत्रकारों को दिखा रही हैं।
मोदीजी ने राजनीति के लिए माँ को लाइन में लगा ठीक नहीं किया। कभी लाइन में लगना हो तो मैं ख़ुद लाइन में लगूँगा, माँ को लाइन में नहीं लगाउँगा
मोदीजी ने राजनीति के लिए माँ को लाइन में लगा ठीक नहीं किया। कभी लाइन में लगना हो तो मैं ख़ुद लाइन में लगूँगा, माँ को लाइन में नहीं लगाउँगा pic.twitter.com/wEO1TYATO7— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 15, 2016
सीपीआई-एमएल के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने मोदी का नाम लिए बगैर ट्वीट किया कि कल जो लाइन में खड़े लोगों का मजाक बना रहे थे आज उन्होंने अपनी 90 साल की मां को ही लाइन में लगा दिया।
नोटबंदी के फैसले का केजरीवाल द्वारा विरोध करने पर बीजेपी ने कहा कि केजरीवाल धीरे-धीरे खुद को ही बेनकाब कर रहे हैं। पार्टी प्रवक्ता जफर इस्लाम ने कहा कि वो करप्शन के खिलाफ योद्धा बनकर आए थे और आज वो ही सबसे ज्यादा विरोध कर रहे हैं। उन्हें इस फैसले का समर्थन करना चाहिए था।
COMMENTS