पेरिस: बॉलीवुड अभिनेत्री मल्लिका सहरावत को उनके पेरिस स्थित अपार्टमेंट के सामने तीन नकाबपोश लोगों ने पीटा और लूट लिया।
फ्रांस के अखबार ‘ले पैरिसियन’ के हवाले से ‘टेलीग्राफ’ ने लिखा है कि बदमाशों ने 40 वर्षीय अभिनेत्री और उनके पुरूष साथी पर आंसू गैस छोड़ी तथा उनपर मुक्कों से हमला किया। इस घटना के कुछ ही सप्ताह पहले पेरिस में रियलिटी टीवी स्टार किम करदाशियां को बदमाशों ने बंदूक के बल पर लूट लिया था।
यह कथित घटना पिछले शुक्रवार की है जब रात नौ बजकर चालीस मिनट पर दोनों मल्लिका के पेरिस स्थित आवास पर पहुंचे।
बदमाशों ने नकाब पहना हुआ था और ‘‘बिना कुछ बोले उन्होंने पीड़ितों पर आंसू गैस छोड़ा तथा उन्हें घूसे मारे।’’ घटना के बाद बदमाशा वहां से फरार हो गए। मल्लिका ने तुरंत इसकी सूचना आपात सेवा को दी। मामले की जांच की जा रही है।
COMMENTS