नई दिल्ली: देश को 'कैशलेस इकॉनोमी' यानी नकदीविहीन व्यवस्था की तरफ आगे बढ़ाने का सपना देख रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कुछ ट्वीट कर जनता को बताया कि कैसे साधारण फोन से पैसे का लेन-देन मुमकिन है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में कुछ जानकारी युक्त तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें उन्होंने 'बिना कैश के कैसे भुगतान मुमकिन है' की पूरी प्रक्रिया का वर्णन किया है.
यूपीआई के द्वारा कहीं से भी पैसों का लेन-देन करें। pic.twitter.com/axxyJ33q3f— Narendra Modi (@narendramodi) November 29, 2016
त्वरित और सरल... करिए पेमेंट अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड से। pic.twitter.com/0pxrzGNlH8— Narendra Modi (@narendramodi) November 29, 2016
आपका फोन बन सकता है आपका बटुवा। pic.twitter.com/QtQch6XaP5— Narendra Modi (@narendramodi) November 29, 2016
आपका फोन बन सकता है आपका बटुवा। pic.twitter.com/QtQch6XaP5— Narendra Modi (@narendramodi) November 29, 2016
साधारण फीचर फोन से भी पैसों का लेन-देन मुमकिन है। pic.twitter.com/67WQen5POT— Narendra Modi (@narendramodi) November 29, 2016
COMMENTS