मुंबई : आमिर खान अपनी आगामी फिल्म 'दंगल' में पूर्व कुश्ती खिलाड़ी महावीर फोगट के रूप में नजर आएंगे। आमिर ने इसमें फोगट के जीवन के दो दौरों को अभिनीत किया है।
खबर यह है कि फिल्म 'दंगल' के लिए आमिर खान ने 25 सप्ताह में 25 किलो वजन घटाया है। दरअसल फिल्म 'दंगल' के लिए पिछला शेड्यूल पूरा करने के बाद आमिर खान को अपना काफी वजन घटाना था। इसके लिए आमिर अमेरिका गए और खूब पसीना बहाया। आमिर ने यहां तीन महीने गुजारे। इस दौरान की कुछ फोटो सामने आई हैं, जिनमें आमिर की मेहनत साफ नजर आ रही है।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, फिल्म 'दंगल' की शूटिंग शुरू होने से पहले अपना वजन लगभग 90 किलोग्राम तक कर लिया था। अब आमिर को उस दौर की शूटिंग करनी है, जब महावीर सिंह युवा हुआ करते थे। इसके लिए उन्हें अपना काफी वजन घटाना था। अमेरिका जाकर विशेषज्ञों की देख-रेख में आमिर ने अपना काफी वजन कम किया।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, आमिर वजन घटाने के लिए रोज अपना शेड्यूल तैयार करते थे। कई बार ऊंचाई पर चले जाते थे और कई बार उनके दिन की शुरुआत 8 किलोमीटर टहलने से होती थी। उन्होंने वजन घटाने के लिए साइकिलिंग और स्विमिंग भी की। इस दौरान आमिर ने काफी परिश्रम किया और नियम से डाइट को अपनाया। वैसे भी आमिर खान की ये खासियत है कि वे अपनी हर फिल्म के लिए काफी मेहनत करते हैं और जी-जान से किरदार की गहराई में डूब जाते हैं।
COMMENTS