नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया। इसके बाद उनके अकाउंट से गांधी परिवार को भद्दी गालियां दी गईं। जब तक इस पर किसी की नजर पड़ती तब तक बहुत कुछ ट्वीट हो चुका था। कांग्रेस उपाध्यक्ष का अकाउंट करीब 8:40 बजे हैक किया गया।
अकाउंट हैक करने वाले शख्स ने राहुल गांधी को मसीहा बताया और लिखा कि देश के लोगों को लूटने से मुझे (राहुल गांधी) प्यार है। यही नहीं उसने ये भी लिखा कि मैं कांग्रेसियों से देश को बचाने वाला शख्स हूं और मेरे परिवार ने 60 सालों से देश को लूट कर नीचे ला खड़ा किया है। इसके अलावा हैकर ने सोनिया गांधी औऱ राहुल गांधी को लेकर कई आपत्तिजनक शब्द भी कहे।
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने हैकिंग को गिरी हुई हरकत बताते हुए ट्वीट कर कहा कि ऐसी नीच हरकतों से हमारी आवाज को नहीं दबाया जा सकता और राहुल गांधी जनता से जुड़े मसलों को उठाते रहेंगे।
Such unscrupulous,unethical&roguish conduct of venal trolls 2hack @OfficeOfRG reflects disturbing insecurities of prevalent fascist culture— Randeep S Surjewala (@rssurjewala) November 30, 2016
COMMENTS