मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर मां बन गई हैं, आज सुबह उन्होंने बेटे को जन्म दिया है। एक अखबार को दिए इंटरव्यू में करीना ने पिता रणधीर कपूर ने बताया कि करीना और उनका बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।
करीना कपूर फिलहाल मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं। उनकी डिलिविरी के वक्त पति सैफ अली खान के अलावा पूरा कपूर परिवार मौजूद था। सैफ अली खान ने बेटे के पैदा होने पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि मुझे ये खबर देते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हमारे बेटे तैमूर अली खान पटौदी का आज जन्म हुआ है। हम मीडिया को उनके सपोर्ट के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं, जिन्होंने 9 महीने तक हमारा साथ दिया। सैफ ने अपने फैंस का भी शुक्रिया अदा किया और नए साल और क्रिसमस की बधाई दी।
वैसे करीना कपूर अपनी पूरी प्रेग्नेंसी के दौरान काफी एक्टिव रहीं। अवॉर्ड शो हो या कोई फोटोशूट पूरे 8 महीने करीना कपूर काम करती दिखीं। ऐसा कम ही देखने को मिलता है कि कोई बॉलीवुड अभिनेत्री प्रेग्नेंसी के दौरान भी इस तरह मीडिया के सामने आए।
COMMENTS