नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपने दिल्ली और बिहार के प्रदेश अध्यक्ष को बदल दिया है। दिल्ली में सतीश उपाध्याय का कार्यकाल खत्म होने पर मनोज तिवारी को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है जबकि बिहार में मंगल पांडे की जगह नित्यानंद राय को अध्यक्ष बनाया गया है। पार्टी ने दोनों ही अध्यक्ष वर्तमान सांसदों को बनाया है।
मनोज तिवारी भोजपुरी फिल्मों के स्टार रह चुके हैं और वर्तमान में उत्तर-पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद हैं। पार्टी ने पूर्वांचल और बिहार के वोटरों पर पकड़ बनाने की कोशिश के तहत तिवारी को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है। बताया जाता है कि पूर्वांचल और बिहार के वोटर्स ने विधानसभा चुनाव में बड़े पैमाने पर आम आदमी पार्टी (आप) के पक्ष में मतदान किया था। तिवारी जिस सीट से सांसद हैं वहां भी पूर्वांचल और बिहार की बड़ी जनसंख्या है।
Would like to thank PM for showing trust on a new party worker like me; Will try to fulfill my responsibilities: Manoj Tiwari pic.twitter.com/4BKVXrBarn— ANI (@ANI_news) November 30, 2016
वहीं, नित्यानंद राय उजियारपुर संसदीय सीट से चुनाव जीतकर लोकसभा में पहुंचे हैं। वह इससे पहले 2000, फरवरी 2005, अक्टूबर 2005 और 2010 में लगातार हाजीपुर विधानसभा सीट से चुनाव जीत चुके हैं। राय, यादव समुदाय से आते हैं। यह वही समुदाय है जिस पर राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की अच्छी पकड़ है। उनकी नियुक्ति को सवर्णों से इतर समुदायों के बीच पैठ बनाने के बीजेपी के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है। खासतौर पर इसे जातियों के प्रति संवेदनशील राज्य में अन्य पिछड़ा वर्ग को लुभाने की कोशिश माना जा सकता है जहां पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को जेडीयू और आरजेडी के गठजोड़ ने करारी शिकस्त दी थी।
पूर्व अध्यक्षों का कार्यालय बहुत पहले ही समाप्त हो चुका था और बीते कई महीनों से नई नियुक्तियां लंबित थीं। मनोज तिवारी ने न्यूज18इंडिया से बात करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह हम देश में 2 से 280 तक पहुंचे उसी तरह देश में 3 से बहुत आगे बढ़ेंगे। तिवारी ने कहा कि वह दिल्ली के वरिष्ठ नेताओं को साथ लेकर चलेंगे।
COMMENTS