नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नोटबंदी पर एक बार फिर पीएम मोदी पर वार किया है। राहुल ने कहा कि पीएम के शब्दों में वजन होना चाहिए। नोटबंदी पर अब तक 125 बार नियम बदल चुके हैं। राहुल ने पूरे तेवर में कहा कि इनके शब्द खोखले कैसे हैं, आने वाले वक्त में ये हम बताएंगे।
राहुल गांधी ने कहा कि पीएम ने देश से वादा किया था कि आप 30 दिसंबर तक बैंक में पैसा डाल सकते हैं। लेकिन कल ये नियम फिर बदल दिया। ये वादा भी खोखला था। बीते कुछ दिनों में राहुल गांधी ने पीएम मोदी के प्रति अपना रुख बेहद आक्रामक रखा है। 16 दिसंबर को सुबह पीएम से मुलाकात करने के बाद से राहुल और आक्रामक हो गए हैं। गोवा में उन्होंने रैली में संबोधन के दौरान ही पीएम को फेंकू तक कह दिया था। राहुल ने कहा था कि पीएम झूठ बोलते हैं।
राहुल ने कहा था कि मोदी जी नई-नई मार्केटिंग स्कीम निकालते हैं। सर्जिकल स्ट्राइक ऑन ब्लैक मनी। लोगों को बताते हैं कि आप का पैसा कागज हो गया और फिर कॉन्सर्ट में जाकर हसते हैं। ये फायर बांबिंग है। राहुल ने कहा कि नोटबंदी का मुख्य उद्देश्य था गरीबों का पैसा खींचो और अमीरों का पैसा सींचो।
COMMENTS