जोधपुर के चर्चित शिकार मामले में सलमान खान का प्रतिनिधित्व कर रहे बचाव पक्ष के वकील का दावा है कि एक अंतरराष्ट्रीय गैंगस्टर ने उन्हें फोन कर मामले में सलमान खान को बरी कराये जाने पर जान से मारने की धमकी दी है.
एच.एम. सारस्वत ने दो दिन पहले दावा किया कि फोन करने वाले ने खुद को एक अंतरराष्ट्रीय गैंगस्टर बताया था और सलमान को आर्म्स एक्ट मामले में बरी कराये जाने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी. उसने कहा था कि इससे वह (गैंगस्टर) खुश नहीं है. सारस्वत के अनुसार फोन करने वाले ने उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहने की धमकी देते हुए कहा कि उन्हें कोई नहीं बचा सकता.
पुलिस आयुक्त अशोक राठौड़ ने कहा कि सारस्वत ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद उन्हें सुरक्षा के तौर पर एक सशस्त्र पुलिसकर्मी उपलब्ध कराया गया है.
COMMENTS