लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने कर्ज माफी के बाद किसानों को एक और राहत दी है. अब आग से बर्बाद हुई फसल के लिए भी प्रदेश के किसानों को मुआवजा दिया जाएगा.उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि आग लगने से बर्बाद हुए फसल के लिए किसानों को प्रदेश सरकार की ओर से मुआवजा मिलेगा.
इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि किसानों को मुआवजे की रकम एक हफ्ते के अंदर सौंप दी जाएगी और अगर ऐसा नहीं होता है तो संबंधित क्षेत्र के जिलाधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.
किसानों की कर्ज माफी का फैसला
इससे पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के दो करोड से अधिक लघु एवं सीमांत किसानों का एक लाख रुपये तक का फसली कर्ज माफ करने का मंगलवार (4 अप्रैल) को महत्वपूर्ण फैसला किया था। इस फैसले से प्रदेश के राजकोष पर 36359 करोड़ रुपये का बोझ आएगा।
प्रदेश कैबिनेट की पहली बैठक में फैसला
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई प्रदेश मंत्रिपरिषद की पहली बैठक में राज्य के किसानों के हित में ये बड़ा फैसला किया गया जो विधानसभा चुनाव से पूर्व भाजपा के लोक कल्याण संकल्प पत्र में प्रमुख मुद्दा था।
नरेंद्र मोदी ने चुनाव के दौरान किया था ऐलान
कैबिनेट बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘यह हमारे संकल्प पत्र का हिस्सा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी चुनाव के दौरान ऐलान किया था कि भाजपा की सरकार बनने पर पहली कैबिनेट बैठक में ही लघु एवं सीमांत किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा।’
30,729 करोड़ रुपये का कर्ज माफ
‘उत्तर प्रदेश में लगभग दो करोड 30 लाख किसान हैं, जिनमें से 92.5 प्रतिशत यानी 2.15 करोड लघु एवं सीमांत किसान हैं।’ स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह उन्होंने कहा, ‘..उनका ऋण माफ किया गया है। कुल 30,729 करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया गया है क्योंकि ये किसान बड़ा ऋण नहीं लेते इसी अंदाज से एक लाख रुपये तक का ऋण उनके खाते से माफ किया जाएगा।’
सात लाख किसानों के 5630 करोड़ रुपये का ऋण माफ
सिंह ने कहा कि साथ ही सात लाख किसान और हैं, जिन्होंने कर्ज लिया था और उसका भुगतान नहीं कर सके, जिससे वह ऋण गैर निष्पादित आस्तियां (एनपीए) बन गया और उन्हें कर्ज मिलना बंद हो गया। ऐसे किसानों को भी मुख्य धारा में लाने के लिए उनके कर्ज का 5630 करोड़ रुपये माफ किया गया है। ‘इस तरह कुल मिलाकर किसानों का 36, 359 करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया गया है।’
COMMENTS