नई दिल्ली: केंद्र सरकार द्वारा साल 2018-19 का बजट पेश संसद भवन में पेश कर दिया गया. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने किसानों, व्यवसायी, नौकरीपेशा, बुजुर्ग, महिलाओं, टैक्स समेत कई मसलों पर अहम बदलाव और इम्पलिमेंट किया गया. बजट पेश होने के तुरंत बाद ही देशभर से लोगों के रिएक्शन आने शुरू हो गए. आम बजट पर आम लोगों ने अपनी-अपनी रुचि अनुसार ट्वीटर पर ट्वीट किया है. कोई टैक्स में बदलाव न होने पर खुशी दिखाई दिया तो वहीं मिडिल क्लास लोगों के लिए बजट से कोई फायदा न मिलने पर फनी रिएक्शन दिए. कुछ ने केंद्र सरकार के बजट से नाखुश होने पर फनी फोटो भी शेयर किया.
कुछ लोगों ने ऐसे भी रिएक्शन दिए, जिन्हें इस बजट से कुछ फायदा नहीं हुआ. ऐसे में ट्वीटर पर लोगों की फनी ट्वीट्स की भरमार आ गई.टर के कई फनी रिएक्शन
#Budget2018 Why is every government ignoring salaried group. No benefits for them. Are they only working for government not family. Too sad— omsekhar (@omsekhar) February 1, 2018
Salaried class person checking #Budget2018 pic.twitter.com/kIddSgCSAK— Maithun (@Being_Humor) February 1, 2018
— Vishwa Pandya (@VishwaPandya21) February 1, 2018
— Chinmay Mishra (@Chinmay_Mishra_) February 1, 2018
Middle class during and after the #Budget2018 pic.twitter.com/tyfd6Rz2E1— 👸🏼 (@FeIine_) February 1, 2018
COMMENTS